
नफरत ,घृणा , ईर्ष्या, जलन, क्रोध ,लोभ – लालच से ग्रसित व्यक्ति का ही शिकार करता है कोरोना वायरस। क्योंकि नेगेटिव उर्जा से ग्रसित व्यक्ति का इम्यून सिस्टम बहुत ही कमजोर होता है। शरीर बीमारी से लड़ने के लिए एंटीबॉडी का निर्माण नहीं कर पाता है शरीर प्रतिरोधक क्षमता विकसित नहीं कर पाता है। जिसके कारण ऐसे ही व्यक्ति कोरोना वायरस का शिकार हो जाता हैं
सो , आपके साथ किस ने क्या किया , सब भुला दे , सबको क्षमा कर दे और सभी से प्रेम करें । आंखों से दिखने वाले हर वस्तु वो चाहे निर्जीव हो या सचिव, सभी से प्रेम करें। दोस्त हो , दुश्मन हो ,सभी से प्रेम करें ताकि आपका इम्यून सिस्टम मजबूत हो जाए और बीमारी से लड़ने के लिए आपके शरीर में प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाए ।सिर्फ अच्छा खाना खाने से ही इम्यून सिस्टम मजबूत नहीं होता। अगर ऐसा होता तो अमीर लोग कभी भी कोरोना वायरस का शिकार नहीं होते आप जानते हैं की आज अमीर और गरीब दोनों कोरोना वायरस के शिकार हो रहे हैं । ऐसा क्यों ? ऐसा इसलिए कि आज इंसान लोभ-लालच से ग्रसित होकर अपना जीवन गुजार रहा है अपने दिल में हृदय में प्रेम रूपी दीपक को जलाए ,सबसे प्रेम करें ।ईश्वर के द्वारा बनाया गया हर पदार्थ , हर वस्तु सभी जीवित है । इंसान के नजर में लोहा लक्कड़ ईट पत्थर सभी मृत है , पर ईश्वर/ खुदा के नजर में वो सभी जीवित है, जिसका अस्तित्व है । इसलिए आप सभी से प्रेम करें। नफरत और घृणा का शैतान शरीर के किसी भी कोने में न रहे। न कभी आप बीमार करेंगे और ना ही कभी कोई कोरोना वायरस आपको छू सकता है
नफरत ,घृणा ,क्रोध, लोभ लालच और ,प्रेम ,करुणा ,सेवा, दया ( नेगेटिव विचार/ पॉजिटिव विचार /नेगेटिव ऊर्जा/ पॉजिटिव ऊर्जा कैसे हमारे शरीर में काम करता है इस विषय में अधिक जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को ओपन करें (खोलें)। ।
